चित्तौड़गढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व धमाल करने के मामले में जिला विशेष टीम ने वाटर पार्क व मनोमय धागा फैक्ट्री में मारपीट, आगजनी व तोड़फोड़ मामले में मुख्य आरोपित रोशन जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाटर पार्क में तोड़फोड़, फायरिंग मामले में अब तक कुल 31 लोगों व मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में भीलवाड़ा जिले के निवासी वांछित आरोपित की गिरफ्तारी पर 50 रुपये के ईनाम की घोषणा की थी। रोशन जाट जिले के चार प्रकरणों में वांछित होकर एक प्रकरण सदर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले में 6 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त पाया है। पुलिस ने पूर्व में रोशन जाट के दो बैंक खाते फ्रिज करवाये हैं तथा दो डम्पर भी जब्त किए थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए हुए झगड़े व जेसीबी से तोड़फोड़ की गई थी। इसी दौरान मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी की थी। इन मामलों में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था। इसमें अपराधियों की तलाश कर लगातार प्रयास किए जाकर गिरफ्तारी की जा रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में हुई घटनाओं के मद्देनजर इन मामलों की विशेष समीक्षा कर पुलिस ने टीम वर्क के रूप में जबरदस्त प्रयास करते हुए बदमाशों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की हैं। एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में जिला विशेष टीम द्वारा वाटर पार्क व मनोमय धागा फैक्ट्री में मारपीट, आगजनी व तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपित भीलवाड़ा जिले के हलेड निवासी रोशन लाल पुत्र छोटू जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रोशन जाट उक्त तीनों प्रकरणों के अतिरिक्त सदर चित्तौड़गढ़ के अवैध बजरी परिवहन के दौरान चामटी खेड़ा निवासी राहुल मीणा के साथ लेनदेन की बात को लेकर मारपीट के मामले में वांछित चल रहा था। गंगरार थाना क्षेत्र में अहिंसा धर्म कांटा पर गत साल दिसम्बर माह में रोशन जाट ने अन्य लोगों के साथ मिल कर पुनीत बाहेती के साथ मारपीट कर पैर तोड़ देने के मामले में लिप्त हैं। इनके अतिरिक्त भीलवाड़ा जिले के छह आपराधिक प्रकरणों में राहुल की लिप्तता पाई गई हैं। पुलिस ने आरोपित रोशनलाल जाट के बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी के दो बैंक खाते पूर्व में फ्रीज करवा दिए है। सम्पूर्ण मामलों में आरोपिताें की गिरफ्तारी में एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में बनी जिला विशेष टीम की विशेष भूमिका रही हैं। आरोपी रोशन जाट को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया हैं। इससे मामले में पूछताछ, अग्रिम अनुसंधान व हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी / संदीप