West Bengal

डोमकल में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपित भगोड़े राणा शेख

मुर्शिदाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपित भगोड़े राणा शेख को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात उसे मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। राणा डोमकल में पुलिस पर हमले और चोरी का मुख्य आरोपित है। पुलिस हिरासत से राणा के फरार होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पूर्व तृणमूल पंचायत प्रधान के पति हफीजुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डोमकल और सागरपाड़ा पुलिस थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से सागरपाड़ा के नवदापाड़ा इलाके में छापेमारी की गई। राणा शेख पुलिस से बचने के लिए एक परित्यक्त शौचालय में छिप गया था। लेकिन वह बच नहीं पाया। घटना के बाद से पुलिस आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रख रही है। राणा को सोमवार को 10 दिनों की रिमांड के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस हिरासत में आरोपितों की पिटाई और लूट की योजना किसने बनाई थी ? राणा पिछले कुछ दिनों से कहां छुपा था ? उसकी मदद कौन कर रहा था ? पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार 15 जनवरी की रात को डोमकल थाने के एसआई राणा प्रताप सेनगुप्ता छह पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपित सोहेल राणा उर्फ राणा शेख को लेकर अलीनगर गांव के घाटपाड़ा गए थे। पुलिस का उद्देश्य उसके कब्जे से चोरी की गई वस्तुएं बरामद करना था। लेकिन जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची, राणा के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने पुलिस पर चाकुओं और लाठियों से हमला कर राणा को पुलिस से छुड़ा लिया। उन्हें रोकने की कोशिश में एसआई राणा प्रताप सेनगुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जांच की और रविवार दोपहर तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर हमला करने के आरोप में घटना की रात पूर्व तृणमूल प्रमुख मीना बीबी तथा रायपुर पंचायत सदस्य सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top