Uttar Pradesh

गीडा क्षेत्र के गोलीकांड में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

मंगलवार को अमटौरा गांव में विवाद को लेकर गोली मारकर हुई थी हत्या*

–पांच आरोपित नामजद, तलाश रही पुलिस

गोरखपुर, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में मंगलवार को हुई खूनी संघर्ष में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर आज जेल भेज दिया।

गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में हुए गोली कांड में बुधवार को मुख्य आरोपित शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि सोमवार सायं को शिवधनी निषाद और पीकलू सिंह परिवार में रास्ते में खड़ी साइकल हटाने को लेकर विवाद हो गया था। लेकिन उसके दूसरे दिन मंगलवार को पुनः दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। उसी दौरान शिवधनी निषाद की मौके पर मौत हो गई।जांच के दौरान गीडा पुलिस ने कुल पांच लोगों को नामजद कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपित पिकलु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top