Haryana

फरीदाबाद : घर से गहने चुराने की आरोपी नौकरानी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई नौकरानी

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर से आभूषण चोरी करने की आरोपी नौकरानी को पुलिस चौकी सेक्टर-21डी की टीम ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अनिल निवासी सेक्टर-21डी ने एक शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि 12 दिसंबर की रात वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था। घर पर नौकरानी रामा देवी निवासी गांव बसंतापुर जिला पिलीभीत उत्तर प्रदेश को छोड़कर गए थे। जब घर आए तो देखा कि अलमारी के लॉक टूटे हुए थे और नकदी तथा आभूषण चोरी हो चुके थे, जिसके संबंध में थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से महिला आरोपी को गांव आदमपुर जिला बडौत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अभी 20 नबम्बर को नौकरी पर आई थी। उसने लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसने सोने के गले का नेकलैस, दो जोड़ी झुमके, एक सेट पेंडेंट, एक कड़ा तथा एक सफेद मोतियों का हार चोरी किया था। चोरीशुदा सामान को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला नवम्बर से शिकायतकर्ता के घर में काम कर रही थी और शिकायतकर्ता द्वारा महिला की वैरिफिकेशन भी नहीं कराई थी। इसलिए बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने, घरेलू नौकर/सहायक के रूप में रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं ।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top