रायपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर से जगदलपुर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस नेशनल हाईवे 30 पर बालोद जिले के बालोदगहन के पास आज पलट गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बस (CG 07 E 1484) रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बालोदगहन के पास ढाबे के आगे बाइक को बचाने की कोशिश करते हुए सड़क से फिसलकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए धमतरी भेजा गया है।
थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें रक्तदान एंबुलेंस के माध्यम से धमतरी अस्पताल भेजा गया। शेष यात्रियों को दूसरी बस से आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा