HEADLINES

महिंद्रा समूह का सौर ऊर्जा प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा 

आनंद महिंद्रा

– आनंद महिंद्रा ने राजस्थान की बावड़ियों को इनोवेशन का अद्भुत उदाहरण बताया

जयपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में राजस्थान की बावड़ियों को इनोवेशन का अद्भुत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह का सौर ऊर्जा प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे सोलर डिवीज़न ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट से अधिक क्षमता स्थापित की है और हम अतिरिक्त 2.8 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का संकल्प जता चुके हैं।

महिंद्रा ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘खम्माघणी’ से करते हुए कहा कि आज जयपुर पहुंचते ही मेरे मन में राजस्थान की बावड़ियों की तस्वीर उभर आई। ये बावड़िए इनोवेशन के सबूत हैं। इससे राजस्थान के लोगों की खासियत पता चलती है। राजस्थान के इनोवेटिव लोग देश ही नहीं, विदेशों में भी आगे बढ़ रहे हैं, समृद्ध हैं। राजस्थान के इतिहास में देखें तो लोग पानी को बचाने के लिए किस तरह के नए प्रयोग करते थे। पानी को साफ करना और वातावरण को ठंडा रखने के सभी काम एक साथ करते थे।

उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का इतिहास राजस्थान से लम्बे समय से जुड़ा है। जयपुर में महिंद्रा ट्रैक्टर बनाने की शुरुआत 2002 में हुई थी। जयपुर में स्थित महिंद्रा सेज में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं। महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर में भारी मात्रा में विदेशी निवेश हो रहा है और 143 कंपनियों ने 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है, जिससे 63 हजार लोगों को रोजगार मिला है और 23,000 करोड़ रुपये का एक्सपाेर्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि कंपनी यहां अपना कारोबार और बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आनंद महिंद्रा ने साथ ही कहा कि क्लब महिंद्रा की राज्य में छह प्रॉपर्टी हैं और आने वाले वर्षों में इसकी संख्या करीब दोगुनी करने की योजना है। उन्हाेंने राजस्थान के निवेश के वातावरण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए अन्य निवेशकाें से प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top