RAJASTHAN

उदयपुर में माहेश्वरी समाज के युवाओं की पहल, माहेश्वरी पावर कार्ड लाॅन्च

उदयपुर में माहेश्वरी समाज के युवाओं की पहल, माहेश्वरी पावर कार्ड लाॅन्च

उदयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन की सामाजिक विकास और एकजुटता के उद्देश्य से अनूठी पहल ‘माहेश्वरी पावर कार्ड’ जन्माष्टमी पर सोमवार को लॉन्च किया गया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि सर्व समाज की सेवा में माहेश्वरी समाज सदैव अग्रणी रहा है और युवा पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर रही है। जिस समाज की दूसरी पीढ़ी समाज के संस्कारों का निर्वहन करने लिए तैयार हो जाती है, उस समाज की ख्याति अमर रहती है। समाज के वरिष्ठों ने समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में जाने का आह्वान किया, जिससे देश के विकास की नीतियों के निर्धारण में भी समाज की भूमिका प्रतिपादित हो।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि माहेश्वरी पावर कार्ड के जरिये माहेश्वरी समाजजनों को स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न सेवाओं व खरीदारी में निर्धारित छूट प्राप्त हो सकेगी। इसमें काव्यांजलि डेंटल क्लीनिक, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल, ज्वैल लेक आदि सहित डेढ़ सौ से अधिक प्रतिष्ठानों ने इसमें भागीदारी और सहयोग प्रदान किया है। पहले ही चरण में उदयपुर शहर के 735 माहेश्वरी परिवार जुड़ चुके हैं। साथ ही, डेढ़ सौ से अधिक प्रतिष्ठान इस योजना में जुड़ चुके हैं जिनमें चिकित्सा सेवा, चिकित्सा जांच केन्द्र, रेडिमेड, ऑनलाइन सेवा केन्द्र, ग्रोसरी आदि व्यवसाय शामिल हैं।

कार्ड कॉर्डिनेटर मयंक दिलीप मूंदड़ा व पुनीत हेड़ा ने बताया कि माहेश्वरी पावर कार्ड का अनावरण समारोह गीतांजली मेडिकल काॅलेज के स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ।

संगठन के सचिव अर्चित पलोड़ ने बताया कि समारोह में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सोनी, काव्यांजलि डेंटल क्लीनिक के निदेशक अल्पा-राजकुमार मंत्री, ज्वैल लेक के निदेशक रेखा-रमेश असावा, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढढा, दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी, गीतांजली के मेडिकल सुपरिडेंट हरप्रीत सिंह, सिटीवीएस सर्जन डॉ संजय गांधी, नेफ्रोलॉजिस्ट जीके मुखिया ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

समारोह में माहेश्वरी पावर आइकन्स सम्मान भी प्रदान किए गए। इस सम्मान के पहले चरण के तहत समाज के वरिष्ठ रामपाल सोनी, भीण्डर के एसडीएम रमेश बहेड़िया, राजसमंद में जीएसटी सहायक आयुक्त मोहित मूंदड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा व नगर निगम उदयपुर में निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल चीफ फाइनेंस ऑफिसर सीए रोशन जैन, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अनीस जुक्करवाला, कंसल्टेंट आईसीयू केयर डॉ संजय पालीवाल, कंसल्टेंट डेंटल डिपार्टमेंट डॉ ज्योति कुंडू, जनरल मैनेजर कल्पेश चंद राजभर, पीआर मीडिया मैनेजर हरलीन गम्भीर सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों का भी अभिनन्दन किया गया। संचालन आयुषी पलोड़ ने किया।

(Udaipur Kiran) / सुनीता / संदीप

Most Popular

To Top