Assam

असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना

असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ में प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

नलबाड़ी (असम), 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को असमिया नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर नलबाड़ी में आयोजित श्रीश्री महाविष्णु यज्ञ महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रभु भगवान से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर को विशेष बताते हुए कहा कि यह विकासशील असम के लिए सामूहिक प्रार्थना का एक अहम पल था। उनके साथ इस यज्ञ में राज्य के भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया, भाजपा के राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी, मंत्री जयंतमल्ल बरुवा तथा चंद्र मोहन पटवारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस सांस्कृतिक उत्सव को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top