RAJASTHAN

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र ने प्रदान की सदस्यों को फेलोशिप

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र ने प्रदान की सदस्यों को फेलोशिप

बीकानेर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । बीकानेर महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के हुए कार्यक्रम में संस्था के नरेंद्र कुमार सुराणा, जयचंद लाल डागा सहित 12 सदस्यों को फेलोशिप प्रदान की गई।

जोधपुर-जयपुर बाइपास स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित समारोह में बीकानेर केंद्र के सचिव संतोष कुमार बांठिया को श्रेष्ठ सचिव का सम्मान प्रदान किया गया। इसी अवसर पर बीकानेर केंद्र को बेबी किट वितरण कार्यक्रम में दूसरा स्थान पर रहने पर सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा ने अब तक के कार्यक्रमों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की आगामी 19 मार्च को दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक घुटना रोग परामर्श शिविर लगाया जाएगा। के. डी. अस्पताल अहमदाबाद द्वारा आयोजित निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी परामर्श शिविर नोखा रोड स्थित डागा गेस्ट हाउस में लगाया जाएगा। इसमें डॉक्टर अमीर संघवी मरीजों को देखकर परामर्श देंगे। रोगियों को पुरानी रिपोर्ट, फाइल आदि भी साथ लाने होंगे। इसी अवसर पर पदाधिकारियों ने परामर्श शिविर के पोस्टर का भी विमोचन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top