
जयपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजभवन में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज को दिए महान अवदान का स्मरण किया।
राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित अनौपचारिक समारोह में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का दिन हमें उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा देता हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपने समय की रूढ़ियों से ही मुक्ति नहीं दिलाई बल्कि शिक्षा के जरिए मानव जीवन में उजियारा किया। महात्मा फुले महान समाजसेवी, शिक्षाविद, लेखक और विचारक थे। ऐसे दौर में जब समाज जाति और लैंगिक भेदभाव से जूझ रहा था, तब महात्मा ज्योतिबा फुले ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और मानवता के भले के लिए महती काम किया।
—————
(Udaipur Kiran)
