Uttar Pradesh

पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा गांधी

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बरेका में श्रद्धांजलि अर्पित करते अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर शहर में जगह—जगह आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया। मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाप्रबंधक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने कहा कि यह मौन श्रद्धांजलि केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि बापू की शिक्षाओं को पुनः आत्मसात करने का अवसर भी है। उन्होंने महात्मा गांधी के सादगीपूर्ण जीवन, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया तथा सभी कर्मचारियों से समाज में शांति, एकता और सद्भाव बनाए रखने हेतु प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान बरेका परिवार ने महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बरेका के सभी विभागों एवं वर्कशॉप फ्लोर में भी महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top