Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि : काशी विश्वनाथ दरबार में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ दरबार का नजारा
काशी विश्वनाथ दरबार में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
काशी में नागा संतों की पेशवाई

—सुबह नौ बजे तक 2 लाख 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

वाराणसी, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ के ड्योढ़ी पर दर्शन पूजन के लिए आए शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया गया। अलसुबह से ही दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं के साथ नागा सन्तों, सन्यासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। काशी पुराधिपति और आदि शक्ति के मिलन के महापर्व का साक्षी बनने के लिए शिवभक्तों में गजब का उत्साह है। मंदिर न्यास के अनुसार बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुबह 09 बजे तक 2,37,335 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर लिया था। दरबार में आस्था के अद्भुत संगम का नजारा दिख रहा है।

महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व पर कोना-कोना आस्था और उल्लास से ओतप्रोत है। बाबा विश्वनाथ के साथ ही काशी के अन्य शिवालयों में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवमंदिरों में भव्य श्रृंगार-पूजन के साथ जगह-जगह बाबा के विवाहोत्सव और शिवबारात निकालने की तैयारी है। शहर के केदारघाट स्थित गौरी केदारेश्वर, घूष्मेश्वर महादेव, बैजनत्था, गौतमेश्वर, ऋणमुक्तेश्वर, रामेश्वर, पातालेश्वर आदि शिवालयों में भी यही नजारा है। श्री काशी विश्वनाथ की ससुराल सारंगनाथ महादेव परिसर में मेले जैसा नजारा है। पूरे जिले में शिवमंदिरों में किसी ने दूध से तो किसी ने गंगा जल तो किसी ने इत्र और भस्म से भोले बाबा काे नहलाया। घरों में भी श्रद्धालु रुद्राभिषेक कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top