Jharkhand

महासमिति और अंजुमन कमेटी ने डीसी एसपी का किया स्वागत

स्वागत में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनवमी के जुलूस में किसी प्रकार से सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए पहले से ही अधिकारी मुस्तैद थे। कहीं भी हिंसा न हो और जान माल की क्षति न हो इसके लिए भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। चप्पे-चप्पे पर जवानों की मुस्तैदी यह बता रही थी कि रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न करने का प्रयास है।

डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी सुदीप एक्का सभी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए नजर आए। इसके अलावा एंबुलेंस और पुलिस की अन्य गाड़ियां भी हर चौक चौराहे पर मौजूद थी। जिन स्थानों पर अंजुमन कमेटी की ओर से भगवाधारियों का स्वागत किया जा रहा था वहां भी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

श्री श्री रामनवमी महासमिति ने डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार का स्वागत किया। अधिकारियों की टीम जब वहां पहुंची, तो महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ भोपाली ने पगड़ी पहनकर सभी अधिकारियों को रामनवमी की बधाई दी। साथ ही उन्हें मोमेंटो भी प्रदान किया गया। रामनवमी के जुलूस में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और जवानों को तैनात करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top