नैनीताल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का मौखिक चरण गोवर्धन हॉल नैनीताल में आयोजित हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता का लिखित चरण 9 अगस्त 2024 को महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में हुआ था, जिसमें तन्मय मेहरा, लोकेश जोशी और चिराग मेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय चरण के लिए चयन प्राप्त किया था।
शनिवार को आयोजित मौखिक परीक्षा में कुल 22 विद्यालयों ने भाग लिया। यह परीक्षा भारत के विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से आयोजित की गई। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने बताया कि छात्रों की सफलता में शिक्षक हरीश बिष्ट की कड़ी मेहनत का भी अहम योगदान रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी