HEADLINES

कांग्रेस सरकार के समय सबसे आगे रहने वाला महाराष्ट्र सभी सेक्टर में पिछड़ गया : पी. चिदंबरम

कांग्रेस सरकार के दौरान सबसे आगे रहने वाला महाराष्ट्र सभी सेक्टर में पिछड़ गया -पी. चिदंबरम

मुंबई, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने शनिवार को मुंबई में कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सबसे आगे रहने वाला महाराष्ट्र वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी सेक्टरों में पिछड़ गया है। उन्हाेंने महाराष्ट्र की विकास परियोजनाओं को अन्य राज्यों में चले जाने का भी आरोप लगाया।

पी. चिदंबरम ने आज मुंबई के दादर तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय 9.6 प्रतिशत से गिरकर 7.6 प्रतिशत, कृषि क्षेत्र 4.5 प्रतिशत से गिरकर 1.9 प्रतिशत, सेवा क्षेत्र 13 प्रतिशत से गिरकर 8 प्रतिशत और रियल सेक्टर क्षेत्र 14.5 प्रतिशत से घट कर 6.2 प्रतिशत हो गया है। राजकोषीय घाटा भी लगातार बढ़ रहा है। सरकार पैसे तो खर्च कर रही है लेकिन किसी भी सेक्टर में ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है।

चिदंबरम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर है और बेरोजगारी दर 10.8 प्रतिशत है। वेतन से कमाने वालों की संख्या बढ़ गई है जबकि 40 प्रतिशत स्व-रोजग़ार हैं। 18 हजार पुलिस भर्ती के लिए 11 लाख आवेदन आए थे जबकि 4600 तलाठी पदों के लिए 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किया था। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में बेरोजगारी की स्थिति कितनी गंभीर है। उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है? इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में नौकरियां कहां हैं? 20 तारीख को मतदान करते समय महाराष्ट्र के युवा लडक़े-लड़कियों और उनके माता-पिता को गडकरी का बयान ‘नौकरियां कहां हैं?’ जरूर याद रखना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top