गुवाहाटी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के आदाबारी तीनाली स्थित आनंद नगर से महाराष्ट्र के एक शातिर अपराधी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 4 बजे हमे सूचना मिली कि आनंद नगर.के लेन नंबर 3, मकान नंबर 6 में उस समय चोरी हो गई जब घर पर कोई नहीं था।
तुरंत जालुकबारी थाने से पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों की जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने खुलासा किया कि वह कोलकाता, दनकुली स्टेशन से विवेक एक्सप्रेस से गुवाहाटी स्टेशन आया था। वह महाराष्ट्र का रहने वाले हैं। उसकी पहचान राज खान (कमरा नंबर 10, गुरुनाथ भगत चॉल, संतोष नगर, बॉम्बे कॉलोनी, ठाणे, महाराष्ट्र) के रूप में की गयी।
वह पश्चिम बंगाल के एक अन्य व्यक्ति के साथ गुवाहाटी आया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी एवं डकैती के लिए खाली पड़े घरों की पहचान करने के लिए रेकी करते हैं। जब उन्हें यकीन हो जाता है कि घर में कोई नहीं है तो वे चोरी/सेंधमारी करते हैं।
उसके कब्जे से ताला तोड़ने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं बरामद की गयी। जिसमें स्क्रू ड्राइवर, रॉड आदि शामिल हैं। उसने यह भी बताया कि वह 20 दिन पहले पश्चिम बंगाल के दमदम सेंट्रल जेल से बाहर आया है। वह पश्चिम बंगाल में एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हुआ था। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की जांच जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी