Maharashtra

महाराष्ट्र : भुलेश्वर में 2.3 करोड़ कैश और शिवड़ी में एक करोड़ का सोना जब्त

मुंबई, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान अलर्ट पुलिस ने दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर इलाके में 2.3 करोड़ की नकदी और शिवड़ी से एक करोड़ का सोना जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने जालना में 52 लाख रुपये और जलगांव में 25 लाख रुपये जब्त किए हैं। इन सभी मामलों की गहन छानबीन चुनाव आयोग की टीम कर रही है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता का सख्ती से पालन के लिए महाराष्ट्र पुलिस सतर्कता से नाकाबंदी और चेकिंग कर रही है। पुलिस ने गुरुवार की रात भुलेश्वर इलाके में 2.3 करोड़ की नकदी जब्त की है। स्थानीय पुलिस इन रुपयों के साथ 12 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है और इन सभी से पूछताछ कर रही है। इसी तरह पुलिस ने शिवडी में एक टैक्सी की तलाशी के दाैरान 1.10 करोड़ का सोना जब्त किया है। इन दोनों मामलों की छानबीन चुनाव आयोग की टीम कर रही है।

इसी तरह बीती रात ही जालना शहर के किरण पेट्रोल पंप इलाके में पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक कार में से 52 लाख 89 हजार रुपये नकद जब्त किए। इस मामले में पुलिस अभिजीत मोहन सावजी से पूछताछ कर रही है। इसी तरह पुलिस ने जलगांव में शनिपेठ पुलिस स्टेशन की टीम ने प्रमोद हीरामन पवार के पास से 25 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं। इस मामले में पुलिस प्रमोद हीरामन पवार से गहन छानबीन कर रही है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top