मुंबई, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री और राकांपा (एपी) के नेता धर्मराव बाबा अत्राम की बेटी भाग्यश्री अत्राम गुरुवार को राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गई।
गढ़चिरौली जिले के अहेरी विधानसभा क्षेत्र से धर्मराव अत्राम विधायक हैं और वह इस समय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ हैं। राकांपा (शरद पवार) की ओर से अहेरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने राजश्री अत्राम को पार्टी में शामिल किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाग्यश्री अत्राम ने कहा कि जब उनके पिता धर्मराव को नक्सलवादियों ने अपहृत किया था, तो उस समय शरद पवार ने ही उनके पिता को छुड़ाया था। इसी वजह से वे शरद पवार की पार्टी में शामिल हो रही हैं। भाग्यश्री अत्राम ने अपने पिता को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को कोई तकलीफ हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। भाग्यश्रीने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में आदिवासियों का विकास अब तक नहीं हो सका है, उनका प्रयास इस क्षेत्र के विकास का रहेगा।
——————————-
(Udaipur Kiran) यादव