HEADLINES

महाराष्ट्रः मंत्री माणिकराव कोकाटे की सजा के स्थगन को चुनौती, हाई कोर्ट में याचिका

मुंबई, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को दी गई सजा को निचली अदालत द्वारा स्थगित किए जाने को चुनौती देते हुए शनिवार को पूर्व न्यायाधीश सतीश वाणी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका पर 18 मार्च से सुनवाई होगी।

पूर्व न्यायाधीश सतीश वाणी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि माणिकराव कोकाटे को निचली अदालत ने जालसाजी का दोषी पाया था और उन्हें दो साल के कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद माणिकराव कोकाटे ने निचली अदालत में सजा स्थगित करने के लिए याचिका दाखिल की थी। इसपर सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने माणिकराव कोकाटे की सजा को स्थगित कर दिया। जबकि निचली कोर्ट द्वारा सजा के रूप में सुनाई गई जुर्माने की रकम माणिकराव कोकाटे ने जमा कर दी है।

उल्लेखनीय है कि माणिकराव कोकाटे ने करीब 27 साल पहले फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकारी कोटे के चार फ्लैट लिए थे। इसी मामले को लेकर हाल ही में निचली अदालत ने माणिकराव कोकाटे को दो साल कारावास की सजा की सजा सुनाते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया था। इसके बाद निचली अदालत ने ही सजा को स्थगित भी कर दिया था। इसी मामले को पूर्व न्यायाधीश सतीश वाणी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top