HEADLINES

महाराष्ट्र एटीएस ने नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया

एटीएस ने अकोला में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

मुंबई, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर में विशेष मुहिम चलाकर नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ पुरुष और एक महिला है।

एटीएस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध पिछले एक महीने से विशेष अभियान चला रहा है। इस विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में कुल 43 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इन सभी मामलों में छानबीन जारी है। एटीएस के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेज प्रस्तुत करके आधार कार्ड हासिल करने में कामयाब रहे हैं। यह खुलासा दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में कमज़ोरियों को लेकर चिंता पैदा करता है।

एटीएस सूत्रों ने बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध यह विशेष अभियान संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों को दूर करने के लिए शुरू किया था। दिसंबर के दौरान विभिन्न एटीएस इकाइयों और स्थानीय पुलिस के समन्वित प्रयासों से अपराधियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के बारे में यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे देश में कैसे दाखिल हुए। उनके प्रवास के दौरान उनकी गतिविधियां क्या थीं और क्या वे किसी संगठित आपराधिक या चरमपंथी समूहों से जुड़े थे।

—————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top