मुंबई, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सूबे के 20 जिलों से कांग्रेस और 11 जिलों से महाविकास अघाड़ी का खाता नहीं खुला है। इन जिलों में शत प्रतिशत भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी धुले, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, बीड, हिंगोली, धाराशिव, पुणे, सोलापुर, सतारा, कोल्हापुर, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक और जलगांव जलगांव जिले से गायब हो गई है। इन जिलों में कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार विजयी नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी महाविकास आघाड़ी की सहयोगी दल है लेकिन प्रदेश के 11 जिलों से महाविकास अघाड़ी का खाता नहीं खुला और इन जिलों में शत प्रतिशत भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। इनमें धुले, जलगांव, वर्धा, गोंदिया, नांदेड़, हिंगोली, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिले शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने 230 सीटें जीतीं है, इनमें भाजपा ने 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे गुट) 57 सीटें और राकांपा (अजित पवार समूह) ने 41 सीटें जीतीं हैं जबकि महाविकास अघाड़ी को 48 सीटों पर जीत मिली है। इनमें कांग्रेस को 16 सीट, राकांपा (शरद पवार ग्रुप) को 10 सीटें और शिवसेना यूबीटी को 20 सीटों पर जीत हासिल हो सकी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव