BUSINESS

महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हासिल किया सर्वाधिक एफडीआई

मुंबई, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य वित्त वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने में शीर्ष पर रहा है। महाराष्ट्र में ढाई साल में 3.14 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है। यह देश में हुए कुल निवेश का 52.46 फीसदी है। राज्य ने विदेशी निवेश में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को इस उपलब्धि के लिए राज्य को बधाई दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘महाराष्ट्र को बधाई! बहुत बड़ी खुशखबरी!! देश में कुल निवेश का 52.46 प्रतिशत विदेशी निवेश केवल महाराष्ट्र में हुआ है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पहली तिमाही में देश में कुल 1,34,959 करोड़ रुपये का FDI है, जिसमें से 52.46 प्रतिशत यानी 70,795 करोड़ रुपये अकेले महाराष्ट्र में आया है।’

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पत्रकारों को बताया कि 2014 से 2019 के दौरान जब वे राज्य में सत्ता में थे, तब कुल 3 लाख 62 हजार 161 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया था। अब ढाई साल में राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 लाख 14 हजार 318 करोड़ रुपये का निवेश लाया है। फडणवीस ने कहा कि चूंकि अभी दूसरी तिमाही के आंकड़े आने बाकी हैं, ऐसे में कुल निवेश का आंकड़ा और बढऩे की संभावना है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्योग-अनुकूल नीति के कारण पिछले दो वर्षों यह संभव हो सका है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही में राज्य में सबसे ज्यादा निवेश भी देखने को मिला है। अप्रैल से जून 2024 की पहली तिमाही के दौरान देश में कुल निवेश 1 लाख 34 हजार 959 करोड़ है, जिसमें से 70 हजार 795 करोड़ यानी 52.46 प्रतिशत निवेश राज्य में आया है। अकेले महाराष्ट्र में कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से अधिक विदेशी निवेश है।

—————————————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top