धौलपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । धौलपुर में राजपूत समाज के तत्वावधान में शनिवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के राजपूत छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर सहित अन्य ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद में भरतपुर रोड पर पंचगांव बाईपास पर एक जनसभा हुई।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम एवं जनसभा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक हैं। महाराणा प्रताप का जीवन युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा। महाराणा प्रताप का जिक्र आते ही समाज को खुद के गौरव का अहसास होता है। आने वाली पीढियां महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेंगीं। आयोजन में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सामाजिक एकता एवं समरसता को बढावा देने में ऐसे आयोजन सराहनीय है। हमें देश के वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। समारोह में पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सर्व समाज का साथ देने का आश्वासन देते हुए सभी का आभार जताया। जनसभा में मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,राजेन्द्र गुढा,धर्मेन्द्र राठौर,पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं भाजपा नेता मोतीलाल मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप