RAJASTHAN

महाराणा प्रताप की वीरता अनमोल धरोहर है, युवा प्रेरणा लें-दीया कुमारी

महाराणा प्रताप की वीरता अनमोल धरोहर है, युवा प्रेरणा लेवे-दिया कुमारी 5
महाराणा प्रताप की वीरता अनमोल धरोहर है, युवा प्रेरणा लेवे-दिया कुमारी

भीलवाड़ा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को शाहपुरा जिले के बीरधोल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बीरधोल में बोरड़ा से बीरधोल चैराहे तक 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़क और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीरधोल में निर्मित हॉल का लोकार्पण किया। बाद में कोटड़ी में चारभुजा नाथ के दर्शन किये।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जहाजपुर में स्वस्ति धाम में भूगर्भ से प्रकटित मुनि सुव्रतनाथ स्वामी जी के दर्शन किए एवं अर्गहनमति माता स्वस्ति भूषण माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं जिला पुलिस अधिक्षक राजेश काँवट भी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की यह भव्य प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की वीरता की अनमोल धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया की राज्यसरकर द्वारा चलाए जा रहे महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित प्रत्येक स्थान पर उनकी भव्य प्रतिमाएं निर्मित की जाएगी एवं सभी स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमजन को अपनी समस्याओं के अतिशीग्र समाधान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संपूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्थ किया। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासकार्यों का उद्देश्य आमजन के जीवन स्तर को और भी सुगम बनाना है तथा विभिन्न जनकाल्यंकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार की मंशानुसार अधिकाधिक आमजन का हित भी प्रबलता से सुनिश्चित हो रहा है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आगामी पीढ़ी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्षरत जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में देश के लिए कुछ करने का संदेश भी दिया।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में महाराज दीपक पुरी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह कानावत, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत, स्मारक समिति सदस्य, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top