Jammu & Kashmir

महाराजा प्रताप सिंह को किया गया याद

िरयासी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रियासी में बुधवार को महाराजा प्रताप सिंह के जन्मदिन को मनाते हुए उनको याद किया गया। आपकों बता दें कि रियासी में जो अभी का जिला कोर्ट परिसर है उसके एक कमरे में महाराजा प्रताप सिंह का जन्म हुआ था। जहां पर बुधवार को जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल कमेटी के द्वारा महाराजा के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। उनको याद करते हुए कमरे में लगी उनकी फोटो पर फूल चढ़ाए गए। बाद में एक कार्यक्रम का आयोजन कैंबल डंगा में बने बैंकेट हाल में किया गया। जहां पर डीसी विशेष पाल महाजन के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी को डोगरा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। रियासी नगर और आस पास के गांव के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में महाराजा प्रताप सिंह को याद करते हुए कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। महाराजा के कार्यकाल में रियासत में किए गए कार्यों को याद कर उनकी सराहना की गई।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top