Uttrakhand

महाराजा अग्रसेन ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए किया कार्य : पूर्व विधायक संजय

समारोह के दौरान

– महाराज अग्रसेन घाट समिति ने धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती, की पूजा-अर्चना

– वैश्य समाज की एकता पर जोर, महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प

हरिद्वार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्रसेन घाट समिति ने शुक्रवार काे महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई। घाट पर स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के वस्त्र बदलकर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर आरती की गई।

इस मौके पर वैश्य समाज की एकता पर जोर दिया गया और महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत है कि समाज से कुरीतियाें को दूर कर सभी को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों को राजनैतिक रूप से भी ताकतवर बनना होगा। इसके लिए अग्रवाल समाज को संगठित करने की आवश्यकता है।

इस दाैरान समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल, संरक्षक मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल और मनोज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष संजय आर्य, विनोद गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top