जयपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टेम्पल कनेक्ट की ओर से बुधवार को टेम्पल कनेक्ट मीट्स जयपुर का आयोजन किया। इसमें जयपुर सहित पूरे राजस्थान के 30 से अधिक मंदिरों के महंतों को एक मंच पर लाया गया। टेम्पल कनेक्ट और आई टी सी एक्स के फाउंडर गिरीश वासुदेव कुलकर्णी और आईटीसीएक्स की राष्ट्रीय आयोजन समिति की सदस्य आचार्या हिमानी शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से फरवरी 2025 में तिरुपति में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो (आईटीसीएक्स)-2025 के लिए प्रदेश के मंदिर प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि जयपुर, राजस्थान को सांस्कृतिक गौरव प्राप्त है क्योंकि इसे छोटी काशी माना जाता है। इस कार्यक्रम में मंदिर के संरक्षक और ट्रस्टियों की उत्साही भागीदारी देखी गई। जिन्होंने मंदिर प्रबंधन पर अपने दृष्टिकोण साझा किए और आईटीसी एक्स 2025 के मिशन के साथ जुड़ने में गहरी रुचि व्यक्त की। इस ऐतिहासिक सभा ने भारत के आध्यात्मिक और मंदिर प्रशासन तंत्र में राजस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में गिरिश वासुदेव कुलकर्णी ने मन्दिरों के उत्थान और नवीनीकरण की तकनीक की आवश्यकता को समझाया। साथ ही आगामी कार्यक्रम का निमंत्रण राजस्थान के सभी मंदिरों को दिया। इस कार्यक्रम का समन्वय आईटीसीएक्स की राष्ट्रीय आयोजन समिति की सदस्य आचार्या हिमानी शास्त्री और आईटीसी एक्स राजस्थान की क्षेत्रीय आयोजन समिति के आचार्य अनुपम जौली ने किया। कार्यक्रम प्रतिष्ठित मंदिरों और उनके प्रबंधकों का एक अद्भुत जमावड़ा बन गया। इस अवसर पर आचार्य गोपाल शरण महाराज, महामंडलेश्वर मुरली मनोहर दास महाराज, पंडित संतोष कुमार व्यास, आचार्य संतोष कुमार भट्टा, नटवरलाल पंचा, पंडित गौरव शर्मा, आचार्य देव शर्मा और महंत किशोरी शर्मा सहित अनेक मंदिरों के महामंडलेश्वर, महंत व पुजारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran)