Uttar Pradesh

महंत राजूदास को कोर्ट से नोटिस,20 फरवरी को होगी सुनवाई

चित्र

रायबरेली,04फरवरी (Udaipur Kiran) ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अयोध्या के महंत राजू दास को रायबरेली कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता अखिलेश माही की शिकायत पर महंत राजू दास ने अदालत ने मंगलवार को नोटिस भेजा है।मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

दरअसल अधिवक्ता व सपा नेता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के ख़िलाफ़ कोर्ट में एक परिवाद दाख़िल किया था,जिसमें राजू दास की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणियों के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट नम्बर 19 द्वारा यह नोटिस भेजा गया है।कोर्ट 20 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगी।

अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास सपा संस्थापक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन दिये गये। लेकिन उनके खिलाफ अब नोटिस जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई थी,जिसके बाद महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की थी, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित थे और कारवाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top