इंदौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज आज (शनिवार को) इंदौर आ रहे है। यहां सौ से अधिक धार्मिक और सामाजिक संगठन उनका नागरिक अभिनंदन करेंगे। नगर पालिक निगम इंदौर और देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी की अगुवाई में यह आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।
आयोजन को लेकर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि नृत्यगोपाल दास महाराज के संघर्षों की वजह से ही 500 वर्षों बाद अयोध्या में मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्हें सनातन धर्म के प्रति दिए गए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि एक दिन के प्रवास पर आ रहे नृत्यगोपाल दास महाराज पहले पितृ पर्वत जाएंगे। इसके बाद वे सायाजी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर नृत्य गोपाल दास महाराज राम वन गमन पथ की मिट्टी, तुलसी के पौधे भी देंगे। वे अपने साथ अयोध्या से एक लाख रक्षासूत्र भी लाएंगे। जिसे वे 25 अगस्त को पितृ पर्वत से वितरित करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे