RAJASTHAN

सांवलियाजी पहुंचे बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री, बोले साक्षात सेठ के दर्शन हो गए

चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी मंदिर में दर्शन करते बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री महाराज।

चित्तौड़गढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु व कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज रविवार शाम को प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद दिया। मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। भगवान सांवलिया सेठ की छवि भेंट की। इस दौरान भगवान सांवलिया सेठ और बागेश्वर धाम के जयकार गूंज उठे। धीरेंद्र शास्त्री महाराज के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखे गए। वहीं बागेश्वर धाम के महंत भगवान के दर्शन कर काफी अभिभूत दिखाई दिए। दर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि आज तो साक्षात सेठ के दर्शन हो गए, अब तक केवल नाम ही सुना था।

जानकारी में सामने आया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री महाराज इन दिनों भीलवाड़ा आए हुवे हैं। भीलवाड़ा में पांच दिवसीय कथा एवं दिव्य दरबार के बाद वे रविवार अपरान्ह में सांवलियाजी के लिए रवाना हुवे। शाम को वे हेलीकॉप्टर से सांवलियाजी कस्बे में पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर लाया गया। यहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर सभी के लिए मंगल कामना की। ओसरा पुजारी ने उन्हें उपरणा ओढ़ा और भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। वहीं मंदिर प्रशासन की और से भगवान सांवलिया सेठ की छवि भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरूगिरी, मंदिर बोर्ड सदस्य ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा आदि ने बाबा बागेश्वर धाम का स्वागत किया। वहीं सांख्य में भक्त जन बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के सांवलियाजी मंदिर पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। एक दिन पहले ही भक्तों को इसकी जानकारी मिल गई। इस पर मंडफिया कस्बे के अलावा चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से भी श्रद्धालु पहुंचे।

तीन साल से थे प्रयास, मंदिर को बताया सुन्दर

जानकारी मिली है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को सांवलियाजी दर्शन के लिए तीन साल से निमंत्रण दिए जा रहे थे लेकिन यहां कार्यक्रम नहीं बन रहा था। मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा कई बार निमंत्रण दे चुके थे। वहीं रविवार को दर्शन के दौरान महंत धीरेंद्र शास्त्री काफी अभिभूत दिखे। भगवान के दर्शन कर काफी देर प्रतिमा के सामने खड़े रहे। उन्होंने कहा कि आज सांवलिया सेठ ने बुला ही लिया। जैसा सुना था उससे कई गुणा यहां की महिमा है। धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर को भी काफी खूबसूरत बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top