लखनऊ, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान की ओर से बुधवार को महामना मालवीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज ने पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामना का व्यक्तित्व बहुत विराट था। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। महामना प्रसिद्ध वकील,कुशल वक्ता,अच्छे कथाकार व प्रखर पत्रकार थे। उन्होंने मानवीय मूल्यों के साथ पत्रकारिता की। सह क्षेत्र सम्पर्क ने कहा कि उनके मन में बचपन से ही यह इच्छा थी कि देश के लिए एक विश्वविद्यालय बनाना है। महामना ने समाज के बल पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनवाया जो आज भी दुनिया के लिए एक माॅडल है।
मनोज ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सामाजिक समरसता के लिए बहुत से कार्य किया। समाज के वंचितों के उत्थान के लिए भी उन्होंने अनेक कार्य किये।
इस अवसर पर डा.राममनोहर लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सी.एम.सिंह ने और टाइम्स आफ इण्डिया के संपादक प्रवीण कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन अनग शुक्ला ने किया। पी.के.तिवारी ने आभार जताया। कार्यक्रम में बालिका प्रकल्प की संयोजिका अणिमा जामवाल, किसान संघ के प्रान्त संगठन मंत्री रामचेला, डा.विश्वजीत सिंह, डा. नवीन जामवाल, डा.ए.के.शर्मा, डा.शैल चन्द्रा, डा.शीला मिश्रा, डा.अजीत कुमार, डा.निखिल, डा. संतोष शुक्ला और डा. सौरभ मालवीय उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन