Uttar Pradesh

महाकुंभ: यूपी पुलिस मानसिक मजबूती के लिए आध्यात्मिक गुरुओं से ले रही प्रशिक्षण

शिवानी दीदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया और पुलिस कर्मियों को दस संकल्प दिलाये

प्रयागराज, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ के लिए ड्यूटी में आए पुलिस कर्मियों को तन के साथ मानसिक मजबूती के लिए आध्यात्मिक गुरुओं से भी प्रशिक्षण दिला रही है। इस क्रम में मंगलवार को झूसी पुलिस लाइन के समर्पण प्रशिक्षण पंडाल में ब्रह्माकुमारी संस्था की मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया और पुलिस कर्मियों को दस संकल्प दिलाये गये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ,एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन झूसी में सेकंड फेज के ट्रेनिंग प्रोग्राम में ब्रह्माकुमारी संस्था की मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी ने जवानों और पुलिस के अधिकारियों को मानसिक रूप से तैयार रहने के गुण सिखाये और अभ्यास कराया।

उन्होंने जवानों को संकल्प से सिद्धि का पाठ पढ़ाया और पुलिस कर्मियों को शारीरिक शक्ति के साथ आंतरिक शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए इसके विषय में भी जानकारी दी। पुलिसकर्मियों को मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए संकल्प दिलाया गया।

शिवानी दीदी ने कहा कि महाकुम्भ में ड्यूटी के लिये आये जवान बहुत भाग्यशाली है। जवानों के साथ ही श्रद्धालुओं की भी कुम्भ मेला को सकुशल सम्पन्न करने की जिम्मेदारी है।

डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुलिस कर्मियों के लिए काफी उपयोगी बताया। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि पुलिस कर्मियों की द्वितीय चरण की ट्रेनिंग चल रही है। सभी जवानों और पुलिस अधिकारियों को आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। पुलिसकर्मी अपने परंपरागत ट्रेनिंग के अलावा कुम्भ मेले के भौगोलिक और आध्यात्मिकता से परिचित होंगे।

आगरा कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवानी ने बताया कि कुम्भ मेला ड्यूटी में आने से पहले वे घबरा रही थी। घर वाले चिंता कर रहे थे, लेकिन प्रशिक्षण और अधिकारियो के सहयोग ने उनके मन से डर को निकाल दिया है।

प्रशिक्षण में सम्मिलित जवान सोनू रावत ने बताया कि मोटिवेशनल स्पीच और सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण ड्यूटी के लिए काफी उपयोगी होगी। देश विदेश से श्रद्धालु कुंभ मेला में आएंगे उनकी सुरक्षा और सेवा में ये ट्रेनिंग कारगर साबित होगी।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण में नवीन प्रयोग की सराहना करते हुए बताया कि महाकुम्भ 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा का नया मुकाम हासिल करेगी। इसके लिए प्रयागराज में लगातार उच्च अधिकारियों ,कुम्भ मेला का आयोजन करा चुके अवकाश प्राप्त अधिकारियों , संस्थानों के एक्सपर्ट और मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top