

महाकुम्भ नगर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने बुधवार काे परिवार सहित त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाईं। इसके बाद वह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित कई संत, महात्माओं का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह अध्यात्म, श्रद्धा और सेवा भाव का भव्य संगम है। महाकुम्भ का यह अलौकिक आयोजन भारत की सांस्कृतिक महानता का संदेश पूरे विश्व को देता है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
