जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रा. लि. (जेएचडब्ल्यू) की पहल दो दिवसीय केयर ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्ल्यूएफ) के तीसरे संस्करण का शनिवार को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री करेंगे, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के उप मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इस महोत्सव में देश के 15 से अधिक प्रमुख हस्पतालों के विशेषज्ञ, डॉक्टर, नीति निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और हजारों प्रतिभागी शिरकत करेंगे।
जेएचडब्ल्यू के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने बताया कि, ये फेस्टिवल ना सिर्फ एक हेल्थ इवेंट है, बल्कि पहले से ही भारत का सबसे बड़ा हेल्थ फेस्टिवल बन चुका है, जिसमें स्वास्थ्य को रोचक और सुलभ बनाने के उद्देश्य से हर प्रतिभागी को 15,000 रुपये के मुफ्त मेडिकल टेस्ट और एक हेल्थ बुकलेट दी जाएगी जिससे उन्हें पूरे साल कुछ चुनिंदा हॉस्पिटल्स में फ्री और डिस्काउंटेड ओपीडी सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस इवेंट में होम्योपैथी, डेंटल केयर, आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो स्वास्थ्य और वेलनेस के विभिन्न आयामों पर जानकारी प्रदान की जाएंगी।
जेएचडब्लू के सह-संस्थापक, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, कार्यक्रम के 10 टॉक शो और पैनल डिस्कशन में द जे.सी. शो: जिसमे डॉ. जगदीश चंद्र (सीईओ एवं एडिटर इन चीफ, भारत 24) और एंकर प्रीति सक्सेना; कैंसर केयर टुडे: आशा, उपचार और रोकथाम: में नारायणा हेल्थ के डॉक्टर डॉ. रोहित स्वामी; डॉ. प्रीति अग्रवाल; डॉ. निधि पाटनी; डॉ. तेज प्रताप; डॉ. पूनम गोयल और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के संजीव मेघानी; फिट टू द बोन: ऑर्थोपेडिक केयर और स्पोर्ट्स साइंस: में शाल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ पूर्व भारतीय धावक, गोपाल सैनी और मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के जोनल बिजनेस हेड, अरुण कौशिक; एम्पावर हर: महिलाओं का स्वास्थ्य, अधिकार और दृढ़ता: में रितु बनावत (विधायक), डॉ. सुषमा अग्रवाल (श्रीश्टि अस्पताल की डायरेक्टर), सामाजिक कार्यकर्ता, भाग्यश्री सैनी, सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस की मार्केटिंग हेड, सपना देसाई, फोर्टी की वाइस प्रेसिडेंट, नीलम मित्तल और डॉट स्क्वायर की डायरेक्टर, रिचा चंद्रा; ब्रिजिंग द गैप: बीमा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों का संयोजन: में अरिंदम सिन्हा, अरुण कौशिक, विशाल शर्मा, दीपक गुप्ता और राजेंद्र सिंह राठौड़; द लॉ ऑफ केयर: चिकित्सा कानूनीताएं: में बलविंदर सिंह वालिया, अंकित पारीक, देवेंद्र केयू पाठक और जयपुर बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट पवन शर्मा तथा राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सैयद शाहिद हसन; हार्ट मैटर्स: एक स्वस्थ हृदय के लिए आधुनिक दृष्टिकोण: में नारायणा हेल्थ के डॉक्टर और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के क्लेम हेड डॉ. केपीएस; गिफ्ट ऑफ लाइफ: अंगदान का महत्व: में राजीव अरोड़ा (पूर्व चेयरमैन – राज स्मॉल इंडस्ट्रीज), डॉ. अंकुर अतल गुप्ता, सुनील दत्त गोयल और रोहन इंदुलकर (नेशनल बिजनेस हेड ईवन हेल्थकेयर); ए क्लियर विजन: सभी उम्र के लिए आंखों का स्वास्थ्य: में डॉ. ऐश्वर्या चाबड़ा, पी.सी. जैन और शरद श्रीवास्तव; हीलिंग रूट्स: वैकल्पिक चिकित्सा का मूल्य और प्रभाव: में इस सत्र में होम्योपैथी, आयुर्वेद और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ डॉ. मनीष भाटिया, डॉ. सीताराम, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. कीर्ति जैन और योगाचार्य धाकराम जैसे प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
फेस्टिवल में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा – पहला, 2,000 बीमा सलाहकारों को एक ही छत के नीचे लाना, और दूसरा, 1,500 वरिष्ठ नागरिकों का एक साथ जुटाना। फेस्टिवल के इस संस्करण को ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (जीएचडब्ल्यूएफ) का नाम दिया गया है, जो पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के जेएचडब्ल्यू के विजन को प्रतिबिंबित करता है। जयपुर में सफलता प्राप्त करने के बाद, अगले साल इस फेस्टिवल का आयोजन अहमदाबाद में करने की योजना है।
—————
(Udaipur Kiran)