HEADLINES

महाकुम्भ : महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाराष्ट्र के राज्यपालसीपी राधाकृष्णन

– महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले, महाकुम्भ किसी के भी जीवन की सबसे अविस्मरणीय यादगार

महाकुम्भनगर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को महाकुम्भ में पवित्र संगम में स्नान कर खुद को धन्य माना। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ किसी के भी जीवन की सबसे अविस्मरणीय यादगारों में से एक है। यह उन सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है जो हिंदुत्व और जो ईश्वर में विश्वास करते हैं।

यह पवित्र डुबकी हमारे सभी पापों को धो देगी। यह हमें एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी कि हमें अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहिए। यही इस पवित्र डुबकी की महानता है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। महाकुम्भ में साधारण लोगों के लिए भी असाधारण व्यवस्था की गई है जो अद्भुत है। इसके लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top