Uttar Pradesh

मुरादाबाद से रोडवेज की महाकुंभ एक्सप्रेस सेवा शुरू 

महाकुंभ एक्सप्रेस सेवा के शुभारंभ पर फीता काटते कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह।
महाकुंभ एक्सप्रेस सेवा के शुभारंभ पर झंडी दिखाते कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह।

मुरादाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ के लिए उप्र परिवहन निगम की महाकुंभ एक्सप्रेस सेवा मंगलवार को मुरादाबाद से प्रारंभ हो गई। महाकुंभ एक्सप्रेस सेवा का बतौर मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने रोडवेज का फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद परिक्षेत्र से कुल 410 बसों को महाकुंभ मेले के लिए भेजा जाएगा। कुछ बसों का संचालन पूर्व में शुरू कर दिया गया। बस स्टैंड से 90 बसों को भेजा जाएगा। फिलहाल यात्रियों की संख्या काफी कम है, लेकिन बसों को समय सारिणी के अनुसार रवाना किया जाता रहेगा। वहीं आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि जरूरत के मुताबिक बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top