प्रयागराज,09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र को जीरो ड्रोन एरिया घोषित किया गया है। यदि मेला क्षेत्र में अवैध तरीके से कोई भी ड्रोन संचालित होते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी सोमवार को दूसरे चरण की पुलिस प्रशिक्षण एवं पैदल मार्च करने के बाद मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ क्षेत्र राजेश द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ परेड मैदान थाना से महावीर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। इस पैदल मार्च प्रमुख उद्देश्य मेला क्षेत्र और जहां संत एवं श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते है वापस जाते है, उस क्षेत्र से पुलिसकर्मियाें काे परिचित कराना है।
पैदल मार्च के दौरान मेला क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी तथा महिला पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस बल सहित अन्य सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल