Uttar Pradesh

महाकुंभ: अपर पुलिस आयुक्त ने श्रद्धालुओं के चिन्हित होल्डिंग एरिया का लिया जायजा

अपर पुलिस आयुक्त चिहिन्त होल्डिंग एरिया का जायजा लेते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

— सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए दिशा-निर्देश

वाराणसी,07 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ के शुरू होने में सिर्फ पांच दिन शेष बचा है। ऐसे में महाकुंभ से श्रद्धालुओं के काशी पलट प्रवाह को देखते लिए पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ यात्रियों की सुविधा को लेकर पूरी तैयारी की है।

मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था डॉ एस चन्नप्पा ने पुलिस अफसरों के साथ काशी आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित यात्रा की तैयारियों को परखा। उन्होंने चिन्हित होल्डिंग एरिया, पार्किंग एरिया, बैरियर स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपर एवं अन्य पुलिस अफसरों से व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इसके बाद महाकुंभ की अवधि में नगर में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के संचालन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top