— झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड के नवनिर्मित मेजर ब्रिज पर परिचलनिक गति का परीक्षण
वाराणसी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और समुचित सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं का जायजा खुद रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ले चुके हैं। व्यवस्था को अन्तिम रूप देने के साथ पूरी तैयारी का जायजा बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह और मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से लिया।
दोनों अफसरों ने वाराणसी मंडल के प्रयागराज, रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ मेला के प्रबंधन एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों को परखा। अफसरों ने झूंसी रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सेकण्ड एन्ट्री गेट के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास कार्यों एवं इस एरिया में बने हुए यात्री आश्रय केन्द्रों, मेला यात्रियों के लिए नवनिर्मित आधुनिक शौचालय, स्नान घर, टी —फ़ूड स्टालों, अप्रोच रोड, सुरक्षा के लिए बनी आरसीसी चहारदीवारी, समुचित प्रकाश के लिए हाई मास्ट लाइट, अग्निशामक यंत्रों, एल ई डी स्क्रीन, एनाउंसमेंट स्पीकर, सी सी टी वी कैमरों, सुरक्षा चौकी, वाटर बूथ, नवनिर्मित टिकट घर में बने अतिरिक्त टिकट काउंटरों का अवलोकन किया। इसके पहले झूंसी – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का मोटर ट्राली निरीक्षण कर इस रेल खण्ड पर नवनिर्मित मेजर ब्रिज समेत रेल खण्ड का संरक्षा एवं परिचलनिक गति का परीक्षण किया। अफसरों ने मेला यात्रियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, सूचना, टिकटिंग एवं आपदा प्रबंधन को भी देखा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3, अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी आदि अफसर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी