Uttar Pradesh

5100 दीप जला व भव्य आतिशबाजी के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन

फ़ोटो
फ़ोटो

बाराबंकी 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का 5100 दीप जला आतिशबाजी कर भव्य समापन किया गया। अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एडीएम न्यायिक इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद कलाकारों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में आज की शाम में दीप शिखा द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके उपरांत मसाने की होली काशी वाली, ब्रज की होली मथुरा वाली खेली गई, मयूर नृत्य देखकर सभी दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। महादेवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोधेश्वर महादेव मंदिर में 5100 दीपक जलाकर भव्य दीपोत्सव मनाया गया। जिससे शिव तीर्थ जगमग जगमग करने लगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों को लोधेश्वर महादेव की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। भव्य अतिशबाजी के साथ महादेवा महोत्सव के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।

महादेवा महोत्सव के समापन के अवसर पर, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर और अभिषेक कुमार सहित कोतवाल अजय त्रिपाठी, महादेवा चौकी प्रभारी सन्तोष त्रिपाठी, लेखाकार सूचना विभाग सुशील कुमार, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला सहित राजस्व कर्मी पुलिसकर्मी एवं महोत्सव में बैठे तमाम दर्शक मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top