नालंदा, 04 मई (Udaipur Kiran) ।
रहुई प्रखंड के सोसंदी गांव में रविवार की अहले सुबह भीषण गर्मी के कारण नरेश राउत के घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया।
घटना से पीड़ित नरेश राउत और उनके परिजनों ने बताया कि घटना के समय वे और उनकी पत्नी रहुई बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। घर पहुंचने पर देखा गया कि दरवाजा खोलने पर अंदर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।इस हादसे में मकान की दीवारों में दरार आ गई है और घर की छत की कड़ियाँ तक जल चुकी हैं। पीड़ित परिवार ने कुल लगभग 3.5 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
