Assam

अभाविप और ऑल असम फुटबॉल एसोसिएशन की पहल पर ‘महाबीर लाचित कप’ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

एबीवीपी और ऑल असम फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से 'महाबीर लाचित कप' फुटबॉल प्रतियोगिता

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), असम और ऑल असम फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आगामी 27 जनवरी से 18 फरवरी तक पूरे असम में ‘महाबीर लाचित कप’ नामक एक (अंडर-20) फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में असम के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता पहले जिला स्तर पर, फिर ज़ोनल स्तर पर और अंत में राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता 27 जनवरी से शुरू होगी, जबकि राज्य स्तरीय फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि असम के 400 से अधिक शिक्षण संस्थानों के इस ‘महाबीर लाचित कप’ फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की संभावना है। असम के फुटबॉल इतिहास में इसे अब तक की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

आज इस संबंध में असम कृषि विश्वविद्यालय, खानापारा के प्रेक्षागृह में विस्तार शिक्षा संयुक्त निदेशालय के तत्वावधान में एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में असम ओलंपिक संघ, ऑल असम फुटबॉल एसोसिएशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी फुटबॉल प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top