Jharkhand

परीक्षा केंद्रों पर रहेगी मजिस्ट्रेट की निगरानी, एसडीओ ने की समीक्षा

बैठक में शामिल एसडीओ
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । 11 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी होगी। शनिवार को रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने जिले के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की। इस समीक्षा के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। किस तरीके से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी, प्रश्न पत्र कैसे समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगा और उत्तर पुस्तिका को जमा कराया जाएगा, इस पर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ ने बताया कि तैयारियों को लेकर अभी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी हर समय मौजूद रहेंगे। सुरक्षा पदाधिकारियों के साथ तालमेल बैठाकर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top