Bihar

मोहर्रम पर्व को लेकर 277 स्थानों में की गई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

मोहर्रम पर्व को लेकर 277 स्थानों में की गई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

किशनगंज,16जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर कुल 277 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

असामाजिक तत्त्व पर कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है। पूर्व की बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि बिना लाइसेंस मुहर्रम के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकालना है। तय रूट में ही जुलुश निकाला जाना है। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। उपद्रवी व अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने संयुक्त आदेश निर्गत कर मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार व्यवस्था की मोनेटरिंग करेंगे। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में एसडीपीओ टू व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे हैं। पर्व में सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग को लेकर जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष आपदा कार्यालय परिसर में बनाया गया है। जिसका नंबर 06456-225152 है। वहीं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रखंड के मुख्य थानों में होंगे। नियंत्रण कक्ष मंगलवार को सुबह 6 बजे से कार्यरत है।

एसपी सागर कुमार ने कहा कि मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मोहर्रम के जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से ही ली जा रही है एवं सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों व अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल गठित है। वही मोहर्रम से दो दिन पूर्व भी एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top