Bihar

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट टिकट जाँच अभियान

जांच करते अधिकारी

भागलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में पूरे मंडल में कठोर टिकट जाँच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालदा अंजन के निर्देशन में भागलपुर स्टेशन पर सुबह 08:00 बजे से शाम 16:00 बजे तक विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जाँच अभियान चलाया गया। सघन टिकट जाँच अभियान का नेतृत्व रेलवे मजिस्ट्रेट ने किया।

अभियान में रिंकी कुमारी के साथ क्षेत्र अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार शामिल थे। वाणिज्य निरीक्षक भागलपुर फूल कुमार शर्मा, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों की एक समन्वित टीम ने सहयोग दिया। यह पहल जिम्मेदार यात्रा को बढ़ावा देने तथा यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए मंडल की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

उल्लेखनीय है कि अभियान का उद्देश्य रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करना, बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करना तथा यात्रियों में जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देना था। आठ घंटे के अभियान के दौरान कुल 319 मामले चिन्हित किए गए। जिससे मंडल को 1,87,510 का महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त हुआ। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप भागलपुर स्टेशन पर काउंटर टिकट बिक्री में भी वृद्धि हुई, जो राजस्व सृजन पर सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top