Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में पत्रिका विमोचन और विदाई समारोह का आयोजन किया

एसएमवीडीयू में पत्रिका विमोचन और विदाई समारोह का आयोजन किया

जम्मू, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू ने हिंदी प्रकोष्ठ की आधिकारिक पत्रिका ज्ञानधारा और न्यूजलेटर भाषाई के विमोचन के साथ-साथ छात्र सचिव मिलिंद शुक्ला के विदाई समारोह का आयोजन किया। ज्ञानधारा और भाषाई हिंदी प्रकोष्ठ के नियमित प्रकाशन हैं जिनमें प्रेरक और ज्ञानवर्धक सामग्री होती है।

कुलपति प्रो. प्रगति कुमार, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ. एके दास और भाषा एवं साहित्य विभाग के प्रमुख और हिंदी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र सचिव के रूप में कार्यरत मिलिंद शुक्ला को भी विदाई दी गई। 2020 से 2024 तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे मिलिंद शुक्ला ने हिंदी प्रकोष्ठ के छात्र सचिव, छात्र प्रकाशन बोर्ड के महासचिव और विभिन्न क्लबों और समितियों के समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व ने कई छात्र संगठनों को उल्लेखनीय रूप से मजबूत किया।

प्रो. प्रगति कुमार ने हिंदी प्रकोष्ठ की प्रकाशनों की प्रशंसा की तथा मिलिंद शुक्ला को उनके प्रभावी कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top