Haryana

गुरुग्राम: एमएम स्कूल में माडूमल क्रिकेट टीम ने 130 रनों से जीत पहला मैच 

फोटो नंबर-08: क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते बच्चे।

गुरुग्राम, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । एमएम पब्लिक स्कूल सेक्टर- 4 में लाला माडूमल के जन्म दिवस व विद्यालय के 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से 2 दिसंबर 2004 तक चलेगा। शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

टूर्नामेंट के शुभारंभ पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र जैन, एससी गोयल, एसके बंसल, महेंद्र सिंगल, राजेश मित्तल, विद्यालय के अध्यक्ष देवेश गुप्ता, विद्यालय सचिव मनोज गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्या स्वाति खंडेलवाल व फूलवती सैनी, सभी क्रिकेट टीमों के कोच, खिलाड़ी, शिक्षक व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 14 दिवसीय इस टूर्नामेंट में 40 टीमें ने भाग ले रही हैं, जिसमें 32 टीमें लडक़ों की तथा 8 टीमें लड़कियों की हैं। मंगलवार को विद्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अंडर 14 माडूमल क्रिकेट टीम वर्सेज सेंट पॉल क्रिकेट टीम के बीच मैच से हुआ। जिसमें माडूमल क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। माडूमल क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 159 रन बनाये। सेंट पॉल टीम केवल 29 रन ही बना सकी। माडूमल क्रिकेट टीम ने 130 रनों से मैच जीतकर धांसू शुरुआत की। टूर्नामेंट का दूसरा मैच अंडर-19 माडूमल क्रिकेट टीम वर्सेज रोजलैंड क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top