Uttar Pradesh

अल्पसंख्यक छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण जरूरी: दानिश आजाद अंसारी

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी

–राज्य सरकार के माध्यम से संचालित हो मदरसा आधुनिकीकरण योजना

लखनऊ, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंसारी ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना को राज्य सरकार के माध्यम से संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा और रोजगार के प्रति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।

दानिश आाजद अंसारी ने कहा कि इस योजना के तहत आधुनिक विषयों की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षकों के मानदेय को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका समाधान शीघ्रता से किया जाए तो यह योजना अधिक प्रभावी सिद्ध हो सकती है। यह योजना अभी तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से चल रही है। यदि इसे राज्य सरकार के माध्यम से पूर्णतया संचालित किया जाए तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में यह योजना सफल होगी और राज्य के अल्पसंख्यक छात्रों को भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top