Madhya Pradesh

मप्रः गोबर शिल्प परंपरा पर 23-25 अक्टूबर को होगी कार्यशाला

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल के अंतर्गत डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान, भोपाल द्वारा अश्विनी शोध संस्थान, महिदपुर उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में प्राचीन मनके (बीट्स) की प्रदर्शनी, मनके निर्माण कार्यशाला तथा युगों-युगों मनके विषय पर व्याख्यान के साथ गोबर शिल्प परंपरा पर कार्यशाला 23-25 अक्टूबर 2024 को राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में होगी। कार्यशाला का शुभारंभ 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 3 बजे राज्य संग्रहालय सभागार में किया जायेगा। कार्यशाला में मनके एवं गोबर शिल्प विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी एवं व्याख्यान के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं जिज्ञासु प्राचीन मनके निर्माण विधा तथा गोबर शिल्प परंपरा से लाभान्वित हो सकेगें। प्रतिभागियों में पंजीयन के लिये लिंक https://shorturl.at/OyLQF है एवं संचालनालय, पुरातत्त्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, बाणगंगा मार्ग, भोपाल तथा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान, राज्य संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स, भोपाल में भी कार्यालयीन समयानुसार आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top