HEADLINES

मध्य प्रदेश आज मनाएगा पीएम किसान उत्सव दिवस

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में वर्चुअल माध्यम से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि योजना से लाभान्वित किसानों के बैंक खाते में जारी की जाएगी। जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि सम्मान निधि वितरण दिवस को आज पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में सांसद, विधायकगण समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इस अवसर प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामों में नियुक्त किए गए विलेज नोडल ऑफिसरों द्वारा हितग्राहियों को किश्त के लिए ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में आम नागरिक वीडियो कॉन्फ्रेंस लिक https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से जुड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 06 हजार रुपये की राशि किसानों को तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top